About College:-
खंडेलवाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपका स्वागत है जो हमारे देश और समाज की रीढ़ की हड्डी की नींव निर्माता साबित होगा। खंडेलवाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भरतपुर, राजस्थान में स्थित एक प्रमुख बी. एड / एम. एड संस्थान हैं। खंडेलवाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) द्वारा अनुमोदित हैं, सड़क और स्थानीय परिवहन द्वारा अच्छी तरह से जोड़ा हुआ हैं।
अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में नियमित रूप से गुणवत्ता की दृष्टिकोण से सभी पक्षों पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा हैं । इस महाविद्यालय में प्राचार्य एवं स्टाफ के सदस्यों का चयन राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के द्वारा किया गया हैं।इस महाविद्यालय में शिक्षक एवं छात्र - छात्राएँ में अनुशासन, सत्यनिष्ठा, भावनात्मक सदैव अनुपालन करते हैं। पुस्तकालय एवं वाचनालय अच्छी तरह से पर्याप्त पुस्तकों, पत्र -पत्रिकाओं और पत्रिका आदि नियमित रूप से उपलब्ध रहती हैं। शिक्षा सर्वेषण, विश्वकोष सार और संदर्भ पुस्तकें पर्याप्त से अधिक हैं। सभी प्रयोगशाला और गतिविधियों के कमरे अलग और अच्छी तरह से व्यवस्थित और सुसज्जित हैं, अलग - अलग खेल सामग्री उपलब्ध हैं, खेल का मैदान पर्याप्त मात्रा से भी अधिक हैं | इस महाविद्यालय के चारों ओर एवं आस - पास भरपूर मात्रा में हरे - भरे पेड़ -पौधों तथा छायादार व्यवस्थित स्थल उपलब्ध हैं | इस संस्थान में कक्षा-कक्ष पूरी तरह से पर्याप्त हवा और प्रकाश वाले हैं छात्र - छात्राएँ जिला स्तर प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं तथा पुरूस्कार आदि भी प्राप्त कर चुके हैं | नियमानुसार प्रबंध समिति का गठन किया जाता हैं |
Affiliation:-
College is affiliated to Maharaja Surajmal Brij University, Chak Sakitara Kumher, Deeg, Rajasthan